होम / जल संरक्षण के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास: राव इंद्रजीत सिंह

जल संरक्षण के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास: राव इंद्रजीत सिंह

• LAST UPDATED : May 1, 2022

गुरुग्राम। 

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हमारे लिए बिना पानी के जीना कठिन हो जाएगा, ऐसे में हम सभी को जल की महत्ता समझते हुए इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। वे रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गांव चांदला डुंगरवास में मिशन अमृत सरोवर का विधिवत शुभारंभ करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

मिशन अमृत सरोवर की शुरूआत

इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से जोड़ा गया था, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी। प्रधानमंत्री के जल संरक्षण के आह्वान पर प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मिशन अमृत सरोवर की शुरूआत की गई है।

केंद्रीय मंत्री ने राव इंद्रजीत सिंह ने पावरग्रिड के सहयोग व जिला प्रशासन के माध्यम से गुरुजल सोसाइटी द्वारा पुनर्जिवित किए जा रहे गांव के जोहड़ का शिलान्यास करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि दशकों के बाद केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में इस सार्थक पहल की शुरूआत की गई है कि कैसे हम जल संरक्षण के इन प्राकृतिक संसाधनों को सहेजते हुए अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व जल से पूर्ण वातावरण देकर जाएं।

पानी के अन्य स्रोत गंदे पानी की निकासी का साधन बन कर रह गए

कहा कि पहले के समय में गांव के जोहड़ पानी के अन्य स्रोतों जैसे कि कुएं आदि को रिचार्ज करने के प्रमुख माध्यम होते थे, लेकिन समय के साथ हुए बदलाव व लोगों की उदासीनता के चलते आज लगभग अधिकतर गांवों में जोहड़ व तालाब पूरे गांव के गंदे पानी की निकासी का साधन बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया हमारी धरा के जल स्त्रोतों को प्रदूषित करने के साथ साथ हमारे जल संरक्षण के प्राकृतिक संसाधनों के अस्तित्व को भी मिटा रही हैं।

प्राकृतिक संसाधनों को करें पुनर्जिवित

Collective Efforts will have to be made for Water Conservation

गुरुग्राम के गांव चांदला डुंगरवास में मिशन अमृत सरोवर की शुरूआत के मौके पर संबोधित करते केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह।

आज भारत सरकार ने हमें यह अवसर प्रदान किया है कि हम अपने इन प्राकृतिक संसाधनों को पुनर्जिवित करने के लिए सामूहिक प्रयास करें। यह परिवर्तन हमको स्वयं के लिए करना है। उन्होंने बताया कि मिशन अमृत सरोवर के तहत अगले एक साल में पूरे प्रदेश में 1650 जोहड़ों व तालाबों को पुनर्जिवित व जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सभी जनसाधारण की सहभागिता अपेक्षित है।

इस अवसर पर पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी, पटौदी की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह, पावरग्रिड से रामवतार मीणा, धर्मबीर मानेसर गुरुजल सोसाइटी से मधुमिता व ओशो, चांदला डुंगरवास के पूर्व सरपंच सूबे सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े  : डीयू की गलती की वजह से छात्र को ना किया जाए परेशान: कोर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox