India News (इंडिया न्यूज़): बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर से तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। ताजा रेट के मुताबिक, दिल्ली में इसकी कीमतों में 100 रुपये की कटौती हुई है। वहीं, अन्य महानगरों में 93 रुपये के आसपास की कटौती की गई है।
दिल्ली में 100 रूपये सस्ता हुआ कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर
बता दें, दिल्ली में ताजा रेट के मुताबिक, 19 किलो वाला सिलिंडर 1680 रुपये का मिलेगा। जो पहले1780 रुपये में मिल रहा था। मालूम हो, नई कीमतें 1 अगस्त 2023 यानी आज से लागू हो गई हैं। हालांकि बात करे घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत की तो पिछले पांचवें महीने में भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव न होने पर गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपये पर ही है।
अन्य महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के ताजा रेट
बता दें, दिल्ली के बाद कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमतों में 93 रुपये की कटौती की गयी है। जिसके बाद यहाँ अब गैस के दाम 1802.50 रुपये पर आ गए हैं। पहले यहाँ इसकी कीमतें 1895.50 रुपये थी। वहीँ मुंबई में भी गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रुपये की कटौती के साथ म 1640.50 रुपये पर आ गए हैं जोकि जुलाई के महीने में दाम 1733.50 रुपये थी। चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत में 92.5 रुपये की कटौती की गई है और दाम 1852.50 रुपये पर आ गई है जोकि इससे पहले दाम 1945 रुपये थे।
ALSO READ ; सदन में आज पेश किया जायेगा दिल्ली विधेयक , जोरदार हंगामे के आसार