नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने आज यानि 1 अगस्त 2022, सोमवार को उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को कम किया है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 36 रुपये कम की है। आज से इन गैस सिलेंडर के कम हुए दाम लागू हो गए हैं। आइए जानते हैं दिल्ली और तमाम राज्यों में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर कितना सस्ता हुआ है।
दिल्ली में आज एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये कम किए गए हैं जिसके बाद अब इसकी कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
बता दें कि, बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज न तो कोई कटौती हुई है और ना इजाफा। दिल्ली सहित अन्य राज्यों में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के दाम पर ही मिल रहे हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी 1000 रुपये से ज्यादा हैं। इन दामों में कोई राहत नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से सेवा और सुविधा पर मांगी राय, ऐसे दें अपना फीडबैक