होम / सदन में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा पर उठाया सवाल

सदन में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा पर उठाया सवाल

• LAST UPDATED : August 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: लोकसभा और राज्यसभा सदन का मानसून सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसी के मद्देनजर विपक्ष मणिपुर सहित तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री जी का बयान रखने की लगातार मांग कर रहा था। आखिरकार, आज 10 अगस्त को सदन (Today Parliament) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में कई मुद्दों पर बात रखी, इसी के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने एएनआई को अपनी बात रखते हुए कहा “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में डबल इंजन सरकार की विफलता की जिम्मेदारी नहीं ली। मणिपुर के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में इतनी महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, राज्य का बंटवारा हुआ, 60,000 लोग बेघर हो गये, आम लोगों के हाथ में एके-47 है। इतना असुरक्षित माहौल बनाने के बावजूद वह अपने मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि वे मणिपुर कब जायेंगे। आज भी उनके पास कोई स्थाई समाधान नहीं है, उनके पास कोई रोडमैप नहीं है कि मणिपुर में शांति कब लौटेगी। पूरा मणिपुर राज्य प्रधानमंत्री के शब्दों से असंतुष्ट और दुखी है, इसलिए I.N.D.I.A. गठबंधन बाहर चला गया ”।

Also Read; Delhi News: DMRC और IIIT दिल्ली ने तकनीकी सहयोग और नवाचार को आगे…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox