India News (इंडिया न्यूज़) ; बीते कुछ हफ्तों से राजधानी दिल्ली और अन्य इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बीच दिल्ली- एनसीआर में कंजंक्टिवाइटिस यानि आई फ्यू के कई मामले सामने आए हैं। दिल्ली -एनसीआर में कंजंक्टिवाइटिस के मामले में हर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। दिल्ली एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के प्रमुख डॉ. जेएस तितियाल के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिदिन इसके 100 मामले सामने आ रहे हैं।
कंजंक्टिवाइटिस का खतरा पूरे देश में किस तरह बढ़ रहा है। इसपर बात की जाये तो दिल्ली में प्राइवेट आई केयर हॉस्पिटल ने NCR में कंजंक्टिवाइटिस के 1,032 मामले, जबकि पूरे भारत में 1,521 मामले दर्ज किए हैं। वहीँ सेंटर फॉर साइट के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष कुमार ने कहा है कि, “मानसून के मौसम के दरम्यान हर साल कंजंक्टिवाइटिस के मामले सामने आते हैं, “मानसून के दौरान आंखें लाल हो जाती हैं, खुजली, लालिमा, पानी आना और कभी-कभी डिस्चार्ज होता है।
-हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और अपने हाथ बार-बार धोएं, दूषित हाथों के कारण ही कंजंक्टिवाइटिस फैलता है।
-आंखों के मेकअप और तौलिये जैसी निजी वस्तुओं को साझा करने से बचें।
-आंखों के लिए इस्तेमाल होने ब्यूटी प्रोडक्ट को एक्सपायर होने की बाद इस्तेमाल न करें।
-अपने तकिए के कवर को बार-बार बदलें।
-अपने तौलिये को बार-बार धोएं और साफ कपड़े पहनें।
-चूंकि कंजंक्टिवाइटिस संक्रामक है, इसलिए जिन लोगों को आई फ्लू है, उनके साथ करीब जाने से बचें।
also read ; बरसात ने दिया आई फ्यू नामक संक्रमण को जन्म ; जानें इसके लक्षण और इससे बचाव के तरीके