होम / Construction Of NDMC : एनडीएमसी हनुमान मंदिर वाटिका में ग्रीन पब्लिक टॉयलेट कम हाइजीन ब्लॉक का निर्माण करेगी

Construction Of NDMC : एनडीएमसी हनुमान मंदिर वाटिका में ग्रीन पब्लिक टॉयलेट कम हाइजीन ब्लॉक का निर्माण करेगी

• LAST UPDATED : March 11, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Construction Of NDMC : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के दृष्टिकोण और भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के अवसर पर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में टोटल ग्रीन मिशन के उद्देश्य से एक अत्याधुनिक विशाल स्मार्ट ग्रीन टॉयलेट-कम-स्वच्छता ब्लॉक का निर्माण करेगी, यह जानकारी आज पालिका परिषद् के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी।

प्राचीन हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण को करना है उन्नत Construction Of NDMC

उपाध्याय ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्राचीन हनुमान मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों और भक्तों को जन सुविधाओं के रूप में सामान्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही हनुमान मंदिर वाटिका क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को उन्नत करना भी है।

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर वाटिका परिसर में ह्लस्मार्ट ग्रीन टॉयलेट-कम-स्वच्छता ब्लॉकह्व निर्माण का विवरण देते हुए श्री उपाध्याय ने बताया कि महिलाओं के लिए 4 डब्ल्यूसी सीट, पुरुषो के लिए 05 डब्ल्यूसी सीट, शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए 01 डब्ल्यूसी सीट, ट्रांसजेंडर के लिए 01 डब्ल्यूसी सीट और 10 यूरिनल सुविधाओं के साथ 15 केएलडी की क्षमता वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रावधान होगा।

पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्नानघर का होगा प्रावधान

Construction Of NDMC

उन्होंने कहा कि पुरुष और महिलाओ के लिए अलग-अलग स्नानघर का भी प्रावधान होगा। और महिलाओं के लिए विशेष रूप से ष्सैनिटरी वेंडिंग मशीनष् का भी प्रावधान रखा गया है । उन्होंने यह भी कहा कि नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए फीडिंग चैंबर और डायपर चेंजिंग फैसिलिटी की भी सुविधा होगी ।उपाध्याय ने बताया कि यहां पानी को जीवन मानते हुए पानी को बचाकर पुनरू उपयोग कर शत प्रतिशत ग्रीन टॉयलेट बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता ब्लॉक में वाटर कूलर का प्रावधान भी होगा और पानी का उपयोग पूरी तरह से रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया पर होगा। यहां प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री के बारे में उन्होंने बताया की ग्रेनाइट का फर्श और दीवारों में टाइलों के रूप में उपयोग किया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया की शटर दरवाजों के लिए एल्यूमीनियम और कांच के दरवाजे के फ्रेम और एल्यूमीनियम की खिड़की और उचित जगहों में समुचित साइनेज बोर्ड लगाए जाएगे। (Construction Of NDMC)

Also Read : Pollution Relief : हवा की रफ्तार बढ़ने से दो दिन प्रदूषण से राहत के आसारhttps://indianewsdelhi.com/delhi/pollution-relief/

Also Read : musical meditation : सीरीफोर्ट आडिटोरियम में म्यूजिकल मेडिटेशन में 1200 से ज्यादा लोग हुए शामिलhttps://indianewsdelhi.com/delhi/musical-meditation/

Also Read : 631 Could Not Complete Documents : 631 चयनित लोग ई-आटो लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज नहीं कर पाए पूराhttps://indianewsdelhi.com/uncategorized/631-could-not-complete-documents/

Also Read : Fill The Challan First,Then There will be Insurance. पहले चालान भरो उसके बाद इंश्योरेंस होगा ।https://indianewsdelhi.com/delhi/fill-the-challan-firstthen-there-will-be-insurance/

READ MORE :Dedicated To Women’s Day : दिल्ली मेट्रो ने महिला यात्रियों के लिए शुरू की ईनामी योजना

Connect With Us : Twitter | Facebook 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox