इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में अमृत सरोवर योजना के तहत जिला में विकसित किए जा रहे तालाबों के जीर्णोद्धार व निर्माण कार्यका मंगलवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जायजा लिया। अपने दौरे में गांव दौलताबाद, गांव बुढेड़ा, ताजनगर, बिलासपुर तथा गांव कासन में तालाबों पर चल रहे कार्र्यों की विस्तृत रिपोर्ट लेने उपरान्त संबंधित अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य मॉनसून से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिला में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण का कार्य किया जाना है। प्रदेशभर में एक मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विधिवत शुरू किए गए इस अभियान के पहले चरण में जिला में 16 तालाबों नामत: बुढेड़ा, ताजनगर, हरियाहेड़ा, कासन, वजीरपुर, धर्मपुर, दौलताबाद, चांदला डुंगरवास, बिलासपुर, पलासोली, बहोड़ाकलां में पानी शुद्धिकरण की विभिन्न आधुनिक पद्धति के माध्यम से सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। वहीं दोहला, खेंटावास, मौजाबाद, इकबालपुर व हरचंदपुर में काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनका यह निरीक्षण दौरा उपरोक्त अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए ही निर्धारित था, जिसमें धरातल पर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उपायुक्त ने बताया कि मिशन अमृत सरोवर के तहत जिला में स्थित प्राचीन विरासत के प्रतीक इन तालाबों को जल संरक्षण के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आधुनिक रूप देने के साथ-साथ ग्रामीणों के मनोरंजन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।
उपायुक्त के निरीक्षण दौरे के समय गुरुजल सोसाइटी के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम के गांव दौलताबाद व फरूखनगर ब्लॉक के गांव बुढेड़ा में तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए वेटलैंड तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसमें पूरा तंत्र जलचक्र द्वारा जल को शुद्ध करता है और प्रदूषण अव्यवों को निकाल देता है। यह पूरी प्रक्रिया कार्बन अवशेषण व भू-गर्भ जल स्तर मे वृद्धि जैसी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है। गांव दौलताबाद में सीएसआर के माध्यम से करीब ढाई एकड़ भूमि पर पावरग्रिड द्वारा विकसित किए गए अमृत सरोवर तालाब पर एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है, वहीं डी-प्लान के तहत 17 लाख रुपये जिला प्रशासन द्वारा खर्च किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गांव दौलताबाद का यह अमृत सरोवर पूरी तरह से बनकर तैयार है। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम गुरुग्राम को दिए जाने के उपरान्त इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। गांव बुढेड़ा में विकसित किए गए तालाब का ब्यौरा देते हुए गुरुजल व पंचायत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव में साढ़े छह एकड़ भूमि पर 90 प्रतिशत तक विकसित हो चुके इस अमृत सरोवर पर राइट्स कंपनी द्वारा सीएसआर के माध्यम से एक करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। तालाब पर अभी चारों ओर की फेन्सिंग का कार्य बाकी है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में हीटवेव जारी, जल्द ही हो सकती है बारिश, जानिए कब मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें : दिल्ली के राजिंदर नगर उपचुनाव पर आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस की निगाहें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube