Corona Cases: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश भर में दहशत का माहौल है। ऐसे में कोरोना के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए है। जबकि संक्रमण दर 1.15 प्रतिशत रही। आपको बता दे यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में दी गई है।
आपको बता दे बुलेटिन के अनुसार इस दौरान किसी मरीज की जान नहीं गयी। उसके मुताबिक पिछले दिन दिल्ली में 10,265 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,01,887 हो गई। यहां मृतक संख्या 26,494 बनी रही।
सोमवार को यहां कोविड-19 के 63 मामले सामने आये थे और एक मरीज की जान चली गयी एवं सक्रमण दर 1.83 फीसद रही थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के 591 मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली में 422 मरीज घर पर ही पृथक वास में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
ये भी पढ़े: इस कंपनी ने किया बड़े स्तर पर छंटनी, यह दिन होगा काम का आखिरी दिन!