Monday, July 8, 2024
HomeDelhiदिल्ली बीते मंगलवार को कोरोना मामलो में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटो में...

राजधानी दिल्ली में बीते 3 दिनों तक लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन इस मंगलवार को फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है।

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी दिल्ली में बीते 3 दिनों तक लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन इस मंगलवार को फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों बताते है कि राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 1 हजार 414 नए मामले देखे गए है। विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के आंकड़ों में पता चला है कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी लेकिन मंगलवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है।

दिल्ली में 5 हजार से भी ज्यादा है एक्टिव केस

Corona cases increased in Delhi on Tuesday

मंगलवार को कोविड-19 के 1414 नए मामले दर्ज होने के बाद दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर अब 18,87,050 तक पहुंच गई है, जिनमें से 5,986 सक्रिय मामले मिले हैं। दिल्ली में बीते मंगलवार को कोरोना से हुई एक मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या भी बढ़कर 26,176 हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को 1,171 मरीजों ने कोरोना से लड़कर जंग भी जीती जिसके बाद, दिल्ली में कोविड -19 से अच्छा होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,54,888 तक पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट में भी आई गिरावट

दिल्ली बीते मंगलवार को कोरोना मामलो में बढ़ोतरी

राजधानी की सकारात्मकता दर बीते 24 घंटों में सोमवार को 6.42 प्रतिशत से कम होकर 5.97 प्रतिशत रह गई थी। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने की दर में मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 193 को छू गई, जिसमें 10 रोगियों को कोविड -19 के अनुबंधित होने का संदेह हुआ था। 183 कंफर्म कोविड -19 मरीजों में से 63 आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 52 आॅक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इनमें से तीन वेंटिलेटर पर हैं।

ये भी पढ़े : दिल्ली में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोज़र, जानिए कब कहां दिखेगा बुलडोज़र एक्शन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular