होम / दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, राजधानी का Positivity Rate भी 5.71% तक पंहुचा

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, राजधानी का Positivity Rate भी 5.71% तक पंहुचा

• LAST UPDATED : April 26, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

दिल्ली कोरोना महामारी की इस चौथी लहर की आशंका होने से हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। उनका मानना है कि राजधानी दिल्ली के साथ दूसरे शहरों में कोरोना के मामलों में तेजी के पीछे ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट हो सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ फिर से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई करने की बात कही है।

Positivity Rate भी ऊँचाईयों पर

Corona caught pace in Delhi

सूत्रों की खबर के अनुसार, 20 अप्रैल तक दिल्ली में कोरोना के 1,009 नए केस दर्ज किए गए है, जो 10 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा दर्ज हुए है। राजधानी का Positivity Rate भी 5.71% तक पहुंच गया है। इसी बीच, दिल्ली में स्थित कछइर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन (Dr. SK Sarin) ने कोरोना के इस ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बड़ी बात कही है।

ओमिक्रॉन के 8 नए वेरिएंट

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार

डॉ. सरीन बताते है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट बनने की संभावना हो रही है जिनकी वजह से COVID के मामलों में बढोतरी दिखी हैं, उन्होंने आगे कहा, ‘आईएलबीएस में कई प्रकार के नमूनों का परीक्षण किया गया है और ऐसा लगता है कि ओमिक्रॉन के कुल 8 नए प्रकार हो सकते हैं। जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन पिछले ही साल नवंबर महीने में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था। इसके बाद से ही कोरोना के मामलों में एकदम से तेजी दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़े :100 रुपया दो या जान दो, महज 100 रुपए के चक्र में युवक ने गवाई जान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox