Corona Increased: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 152 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बता दे पॉजिटिविटी रेट 6.66 फीसदी पहुंच गई है। आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 4.95 फीसदी तक पहुंच गई है।
आपको बता दे दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कोरोना में गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद अचानकसे एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को दिल्ली में कोविड का एक भी मरीज नहीं मिला था। दिल्ली में कोरोना के अबतक 20,08,440 मरीज मिल चुके हैं।
हालात पर रख रहे नजर- स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज
आपको बता दे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि शहर के अस्पतालों में इन्फ्लुएंजा के ज्यादा मामले नहीं हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि इन्फ्लुएंजा ए सबटाइप एच3एन2 वायरस के कारण होती है।
ये भी पढ़े: जल्द आपकी टीवी पर दिखेगा ‘लॉक अप 2’, सामने आई प्रीमियर डेट