इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update : देश में कोरोना के मामलों में रफ़्तार पकड़ रखी रोजाना नए मामले बढ़त में आ रहे है। वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के 2,858 नए केस सामने आए हैं। वहीं बतादें कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,201 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 3,355 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,91,15,90,370 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,841 नए मामले सामने आए थे जबकि गुरुवार को देश में कोरोना के 2,827 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 18,096 एक्टिव केस हो गए हैं।
Corona Update
यह भी पढ़ें : दिल्ली मुंडका धमाका अपडेट : एनडीआरएफ का कहना, तलाशी अभियान जल्द होगा खत्म