होम / Corona Vaccination : कमल मॉडल स्कूल में 426 बच्चों का हुआ टीकाकरण

Corona Vaccination : कमल मॉडल स्कूल में 426 बच्चों का हुआ टीकाकरण

• LAST UPDATED : March 19, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Vaccination : कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल में बनाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर की कड़ी में शनिवार को मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहले टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों का टीकाकरण हुआ। इस टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन उप-शिक्षा निदेशक वाई मार्का व कमल वंदना ट्रिनिटी गुरुग्राम शैक्षिक संस्थान समूह के चेयरमैन डॉ. वेद टंडन ने संयुक्त रूप से किया।

इस कैंप से क्षेत्र के हजारों बच्चों को होगा लाभ Corona Vaccination 

Corona Vaccination 

इस दौरान डॉ. वेद टंडन ने बताया कि तीन दिन के इस कैंप में क्षेत्र के हजारों बच्चों को लाभ होगा। वहीं, कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या व सीबीएसई गवर्निंग बॉडी की सदस्या डॉ. वंदना टंडन ने सरकार द्वारा की गई इस शुरूआत को एक अच्छा कदम बताया।

इस अवसर पर जोन-17 की उप-शिक्षा निदेशक रेनु भाटिया, जोन-18 के उप-शिक्षा निदेशक एच आर मीणा, शिक्षा निदेशालय के नोमिनी अजय कुमार, सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक एस के सारस्वत उपस्थित थे। पहले दिन 426 छात्रों ने इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया।

सामान्य शैक्षिक वातावरण में ऐसे वैक्सीनेशन सेंटर का है महत्व

वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताते हुए डॉ. वेद टंडन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति या फिर से सामान्य शैक्षिक वातावरण बनाने में ऐसे वैक्सीनेशन सेंटर का बहुत महत्व है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक चलने वाले इस केंद्र का लाभ मोहन गार्डन के अलावा आसपास के अन्य स्कूलों के छात्र व क्षेत्र में रहने वाले हजारों बच्चे भी ले सकते हैं।

6.15 लाख बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका

यहां बता दें कि दिल्ली में 12 से 14 आयुवर्ग के 6.15 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगेगा। इनमें 12 साल के 1.64 लाख लड़के और 1.4 लाख लड़कियां शामिल हैं। दिल्ली में 13 साल की उम्र के 1.67 लाख लड़कों और 1.44 लाख लड़कियों को भी यह टीका लगाया जाना है। 12 से 14 साल के आयु वर्ग को बायोलॉजिकल ई की कॉबेर्वैक्स दी जाएगी, पहली वैक्सीन के 28 दिनों बाद दूसरी वैक्सीन दी जाएगी। (Corona Vaccination)

Also Read :  Covid Patient : एलएनजेपी अस्पताल में अब एक भी नहीं है कोविड मरीज

Also Read : Consolidation Of Delhi Corporations : दिल्लीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/consolidation-of-delhi-corporations/ निगमों के एकीकरण से पूर्व तीनों निगमों के आर्थिक संकट पर केन्द्र दे जवाब : चै0 अनिल कुमार

Also Read : AAP Demanded To Hold MCD Elections : आप ने कीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/aap-demanded-to-hold-mcd-elections/ दिल्ली में ह्यूमन चैन अभियान चलाकर समयानुसार एमसीडी चुनाव कराने की मांग

Also Read : MCD Election : चुनाव टालने पर आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप

Also Read : Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मी अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी शिक्षा विभाग में नौकरी

READ MORE :Weather Took a Turn,The Temperature Reached 35 Degrees Celsius मौसम ने ली करवट तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox