Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiCorona Warriors: कोरोना महामारी में ड्यूटी पर जान गंवाने वालों के परिवारों...

Corona Warriors: कोविड-19 महामारी के दौरान मदद करते हुए जान गंवाने वाले तीन कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दिल्ली सरकार द्वारा एक-एक करोड़ के चेक सौंपे गए हैं। बुधवार के दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे अरुण कुमार रक्षित के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर 1 करोड़ का चेक दिया।

परिजनों से मुलाकात कर सौंपा चेक

बता दें कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कोरोना योद्धा बाबरपुर के रहने वाले शिक्षक मुकेश पाल के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। वहीं, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोरोना योद्धा रोहित के परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की।

कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम- सिसोदिया

कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन लाल सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ काम किया और नागरिकों की इस महामारी से सुरक्षा की। देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है।

ये भी पढ़ें: नॉनवेज बैन पर हंसराज कॉलेज में बवाल, SFI फैसले के विरोध में कल करेगा विरोध प्रदर्शन

 

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular