इंडिया न्यूज, दिल्ली :
दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इसकी मुख्य वजह लोगों की लापरवाही सामने आई है। कोरोना के बढ़ते मामले देखने के बाद भी लोग भीड़भाड़ इलाके या सावधानी बरतने से कतरा रहे हैं। यहीं वजह है कि कोरोना संक्रमण दर 4.89 से बढ़कर 6.42 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 16,753 कोरोना टेस्ट किए। इसमें 1076 नए कोरोना केस सामने आए हैं। अब दिल्ली में कुल 5,744 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गई है। साथ ही 1103 कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या की जा चुकी है।
देश में कोरोना की मृत्युदर फिर से एक फीसदी के पार चली गई। मौजूदा समय में यह 1.22 फीसदी दर्ज की गई। बीते एक दिन में 60 मौत हुईं लेकिन इनमें कर्नाटक की ओर से 42 और केरल ने 14 पुरानी मौत की जानकारी अब दी है। वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना का सबसे अधिक असर मिजोरम में दिखाई दे रहा है। यहां नौ जिलों में सबसे अधिक संक्रमण फैला है। अधिकांश जिलों में संक्रमण की साप्ताहिक दर 30 से 40 फीसदी के बीच दर्ज की गई। इनके अलावा असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड और उत्तर प्रदेश के एक-एक जिले में संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक पाई गई।
ये भी पढ़े : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 में आये 1,487 नए केस