Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiCoronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना ने फैलाएं अपने पैर, रोजाना सामने आ...

Coronavirus Cases: 

Coronavirus Cases: दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार यानी 9 अप्रैल को जो आंकड़े जारी किए गए है वह डराने वाले हैं। आपको बता दें दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण दर 21.15% रही। इसी के साथ 4 लोगों की मौत भी हो गई है, जो कि चिंता का विषय है।

बता दे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 20,14,637 हो गई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 26,540 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये थे।

कोरोना के 699 मामले आए सामने

आपको बता दे दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नए मामले सामने आए। इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को 733 मामले आए थे जो 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर से पिछले 7 महीने में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था। ताजा बुलेटिन के अनुसार बता दे शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,305 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोविड समर्पित अस्पतालों में 7,989 बिस्तरों में से 136 भरे हुए हैं, जबकि 1,634 मरीज पृथक-वास में हैं।

जानकारी के लिए बता दे देश में इन्फ्लुएंजा एच3एन2 के मामलों में तेज से वृद्धि हो रही है। जिस बीच पिछले एक पखवाड़े में दिल्ली में नए कोविड मामलों की संख्या में तेजी पाई गई है। महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या शून्य हो गई थी, लेकिन कारोना के नये मामलों ने दिल्ली सरकार को सकते में डाल दिया है। दिल्ली सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें हुईं रद्द, जानिए क्या है इसकी वजह

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular