India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली के पूर्व उप -मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में होने के बावजूद लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। जेल में रहने के बावजूद पटपड़गंज से विधायक सिसोदिया ने कोर्ट से क्षेत्र के विकास और जनता के समस्याओं को हल करने के लिए विधायक निधि ) से फंड जारी करने की इजाजत मांगी थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार ली है। अब सिसोदिया को विधायक निधि से फंड जारी करने का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें, सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि इससे पहले भी कोर्ट ने विधायक निधि से पैसा जारी करने के संबंध में अर्जी मंजूर कर ली थी। वकील के अनुसार, मनीष सिसोदिया की अर्जी का सीबीआई ने कोर्ट में विरोध नहीं किया।
Delhi's Rouse Avenue Court allows AAP leader and former Delhi Deputy CM Manish Sisodia's application to release money from MLA fund for development
Sisodia's lawyer told the court that earlier also the court had allowed the application in regard to the release of money from the… pic.twitter.com/9X0n19z91e
— ANI (@ANI) August 22, 2023
बता दें, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 26 फरवरी को सिसोदिया को लंबी पूछ-ताछ के बाद अरेस्ट किया था। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ केस में ईडी जांच कर रही है।
also read ; मैं वापस आऊंगी…अस्पताल से निकलते हुए स्वाति मालीवाल ने कही बात