Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiदिल्ली दंगों के सिलसिले में अदालत ने आरोपी की पहचान के लिए...

India News (इंडिया न्यूज़) : उत्तर -पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के केस में आरोपी की पहचान से संबंधित वीडियो नहीं सौंपे जाने पर यहां की एक अदालत ने अभियोजन पक्ष को जमकर फटकार लगाई है। बता दें, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) पुलस्त्य प्रमाचला ने शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि अभियोजन पक्ष अदालत को ‘मूर्ख’ बना रहा है। उन्होंने जांच एजेंसी को भविष्य में ऐसा आचरण दोबारा ना करने की चेतावनी भी दी।

आचरण दोबारा ना करने की दी चेतावनी

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला दयालपुर पुलिस थाने में मोहम्मद फारूक और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले से जुड़ा हुआ है। अदालत ने इस मामले मेंअभियोजन पक्ष को आरोपी की पहचान के लिए एक वीडियो सौंपने के लिए कहा था। अभियोजन पक्ष ने जब वीडियो नहं सौंपा तो अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज तक विशेष लोक अभियोजक और उप-निरीक्षक राजीव (जांच अधिकारी) एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) के पास इस वीडियो और रिपोर्ट के लंबित रहने के नाम पर अदालत को मूर्ख बना रहे हैं, हकीकत में उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वहीँ। अदालत ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।’’अब इस मामले की अगली सुनवाई नौ अक्टूबर को होगी।

also read ; विराट कोहली के जिगरी यार ने नंबर चार पर बल्लेबाजी को किया समर्थन, कही यह बात

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular