इंडिया न्यूज, mundka fire news : न्यायालय ने मुंडका अग्निकांड के दोषी बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा और दो अन्य के खिलाफ फैसला सुरक्षित रखा है। गौरतलब है कि मुंडका अग्निकांड के बाद पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा, कंपनी मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अग्निकांड के तीनों आरोपितों के खिलाफ न्यायिक हिरासत का फैसला सुरक्षित रख लिया है।
गौरतलब है कि मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। जिनका दिल्ली के कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस भीषण हादसे में 24 महिला व 5 पुरुष समेत 29 लोग लापता हो गए। लापता लोगों के परिजन शनिवार को भी अपनों की तलाश में दिल्ली के अस्पताल व मोर्चरी में तलाशने के लिए पहुंचे थे।