Covid-19 News: कोरोना ने चीन में फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए भारत में भी चिंता जताई जा रही है। आपको बता दे इसे लेकर अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने के साथ-साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने के निर्देश दिए है।
आपको बता दे जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में फिर से तेजी आ रही है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया था कि उभरते हुए वेरिएंट पर नजर रखने के लिए पॉजिटिव सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग की तैयारी पूरी रखनी पड़ेगी।
बता दे COVID-19 की चुनौती अभी भी दुनिया भर में बनी हुई है, जिसके लगभग 35 लाख मामले साप्ताहिक रूप से दर्ज किए गए हैं। 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से दिल्ली में 20,07,097 कोविड मामले और 26,519 मौतें दर्ज की गई हैं।
ये भी पढ़े: दीपिका के बाद ‘भगवा रंग’ की बिकिनी पहन नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, वीडियो तेजी से हुआ वायरल