होम / Covid Cases: दिल्ली में कोरोना के 625 नए मामले और 7 की मौत, जानिए क्या है पॉजिटिविटी रेट

Covid Cases: दिल्ली में कोरोना के 625 नए मामले और 7 की मौत, जानिए क्या है पॉजिटिविटी रेट

• LAST UPDATED : August 22, 2022

Covid Cases: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों में गिरावट देखने को मिली है, आपको बता दे सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 625 नए केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत और 1114 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी रहा है और इस समय दिल्ली में कोरोना के 4645 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6744 टेस्ट हुए हैं। इस दौरान 625 कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 9.27 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ 1114 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के 3560 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 460 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में 161 मरीज आईसीयू में, 141 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 22 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 360 मरीज दिल्ली के हैं और 100 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड टेस्टिंग की बात करें तो 6049 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 695 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी हुआ है। दिल्ली में अब तक 39819971 टेस्ट हो चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो 25738 को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।

 

ये भी पढ़े: नाखून में सफेद निशान बताएंगीआपको हो सकती है कौनसी बीमारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox