Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiCovid Cases In Delhi: दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना का खतरा,...

Covid Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से लोगों को डरा रहा है। रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहा है। दिल्ली में हाल ही कोरोना के 2202 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ संक्रमण दर 11.64 फीसदी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके है जबकि 26,321 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।

 

ये भी पढ़े: दिल्लीवासियों की जेब में लगा झटका, IGL ने बढ़ाए PNG के दाम

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular