Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiCovid: गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी, एक्टिव केस में दिखी बढ़ोत्तरी

Covid: गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी, एक्टिव केस में दिखी बढ़ोत्तरी

India News(इंडिया न्यूज़), Covid: जिले में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। सोमवार को भी दो महिलाओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। अब सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या आठ हो गई है। सभी सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। दोनों महिलाओं ने गले में खराश, सर्दी और खांसी से पीड़ित होने के बाद अपना कोविड टेस्ट कराया था।

इतने सैंपल लिए गए (Covid)

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-54 निवासी 65 वर्षीय महिला और सेक्टर-46 निवासी 27 वर्षीय महिला संक्रमित मिलीं। गले में खराश, सर्दी और खांसी होने पर दोनों महिलाओं ने कोविड की जांच कराई तो रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई स्वास्थ्य विभाग को महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली। सोमवार को 104 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनमें से 52 मरीजों की जांच एंटीजन किट से और 52 मरीजों की RTPCR से जांच की गई।

अब तक मिले इतने पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो 18 से 25 दिसंबर के बीच 300 से अधिक संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच की गयी। इनमें छह महिलाएं और दो पुरुष कोविड से संक्रमित पाए गए। संक्रमित मरीजों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर निगरानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular