India News(इंडिया न्यूज़)Covid Eris: कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट सामने निकल कर आया है। फिर से एक बार कोरोना अपना विकराल रूप दिखा सकती है। यह वायरस लोगों की चिंता को बढ़ा रही है। कोरोना के नए वेरिएंट का पहला केस भारत में मई के महीने में आया था लेकिन इसके ज्यादा मामले अब तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने SARS – CoV-2 वायरस के EG.5 स्ट्रेन को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ का नाम दिया है। हालांकि, WHO की तरफ से कहा गया है कि यह अन्य स्ट्रेन की तुलना में स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होगा। एरिस के मामले अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में सबसे ज्यादा आ रहे हैं। कोरोना का यह नया स्ट्रेन दक्षिण कोरिया, जापान और कनाडा सहित कई अन्य देशों में भी पाया गया है। बता दें कि कोविड-19 ने दुनियाभर में लाखों लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों लोग इससे संक्रमित भी हुए चुके है।
कोविड-19 के पुराने वेरिएंट्स की तरह ही नए वेरिएंट के लक्षणों में शामिल है जैसे की गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, खांसी और सिरदर्द की समस्या रहती है, लेकिन इस बार सांस लेने में दिक्कत, ऑक्सीजन की कमी होने जैसी समस्याएं कम देखने को मिल रही है।
बुखार आने पर डॉक्टर के परामर्श पर पैरासिटामॉल और एंटी-एलर्जिक दवाइयां ले सकते हैं। इसके अलावा मास्क पहनकर रहें और जब तक रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए तब तक दूसरों से मिलने से बचें। कोविड के पुराने वेरिएंट्स की तरह ही ‘एरिस’ वेरिएंट में भी इलाज किया जाएगा। जैसे कि इसके दौरान घर में आसोलेशन में रहना होगा और खानपान का खास ध्यान रखना होगा।
अपने हाथों को साबुन या सेनिटाइजर की मदद से साफ रखें। बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का खास ख्याल रखें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और हाथों से बार-बार चेहरे को न छुएं। कोरोना की वैक्सीन लगवाएं।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…