इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Covid Patient : दुनिया के अन्य देशों में जहां कोरोना अपना कहर फिर बरपा रहा है वहीं दिल्ली से कोरोना को लेकर राहत भरी खबरे सामने आई है। मार्च 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि दिल्ली के एलएनजेपी में अस्पताल में कोई भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट किया, तीसरी लहर के सभी कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया और एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मार्च 2020 के बाद पहली बार अस्पताल में कोरोना का एक भी मरीज भर्ती हैं। पूरी चिकित्सा बिरादरी को उनकी समर्पित सेवा के लिए सलाम।श्श् बता दें कि मध्य दिल्ली में स्थित ब्रिटिश-युग के इस अस्पताल में 2000 बिस्तर हैं और कोरोना का पहला मामला सामने आते इसे तुरंत कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था। (Covid Patient)
Also Read : Consolidation Of Delhi Corporations : दिल्लीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/consolidation-of-delhi-corporations/ निगमों के एकीकरण से पूर्व तीनों निगमों के आर्थिक संकट पर केन्द्र दे जवाब : चै0 अनिल कुमार
Also Read : AAP Demanded To Hold MCD Elections : आप ने कीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/aap-demanded-to-hold-mcd-elections/ दिल्ली में ह्यूमन चैन अभियान चलाकर समयानुसार एमसीडी चुनाव कराने की मांग
Also Read : MCD Election : चुनाव टालने पर आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप
Also Read : Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मी अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी शिक्षा विभाग में नौकरी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube