Covid Update: कोरोना महामारी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। दरअसल, वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को आपातकालीन बैठक कर किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी।
बैठक के दौरान दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विभिन्न अस्पतालों के प्रमुखों से कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सामान्य बेड्स, कोरोना बेड्स, वेंटिलेंटरों की मौजूदा संख्या और जरूरत पड़ने पर उन्हें बढ़ाने, अस्पतालों में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, अस्पतालों की ऑक्सीजन आपूर्ति व स्टॉक, आवश्यक दवाइयों के स्टॉक आदि की जानकारी मांगी। साथ ही केंद्र सरकार के निर्देश का पालन करने का आदेश दिया।
सिसोदिया ने बैठक में कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की नहीं, अलर्ट रहने की जरूरत है। अस्पतालों में जरूरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय को 104 करोड़ का अतिरिक्त फंड भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं सिसोदिया ने इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि वे अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक रखें।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आज से इस भाव बिकेगा मदर डेयरी का दूध, कंपनी ने बढ़ाए 2 रुपये