इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : गाय ने बुजुर्ग महिला को सींग से मारकर घायल कर दिया। उक्त महिला का इलाज समयानुसार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी जिले के सब्जी मंडी इलाके में दो मई को 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पीछे से एक गाय ने सींग से उठा कर उछाल दिया था। जिससे उक्त वृद्धा की कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। हादसे के अगले दिन उनकी मौत हो गई। घटना महिला के घर के पास ही हुई थी।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्वजन महिला को चार-चार अस्पतालों में इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन कहीं पर भी आपरेशन के लिए बेड नहीं मिला। इस मामले को लेकर मृतका के स्वजन ने फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। घटना का सीसीटीवी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय कलावती सब्जी मंडी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थीं। दो मई को छह बजे वह घर के पास गली में जा रही थीं। इस दौरान यह हादसा हुआ। स्वजन उन्हें सबसे पहले बाड़ा हिंदूराव अस्पताल लेकर गए।
मृतका की बेटी दिपाली ने बताया कि अस्पताल में पता चला कि उनकी कूल्हे की हड्डी टूट चुकी है, तुरंत आपरेशन कराने की जरूरत है लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि यहां पर 15 दिन तक आपरेशन नहीं हो सकता। ऐसे में उन्हें रोहिणी के सरोज अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर ईडब्ल्यूएस के जरिये बेड की मांग की गई, लेकिन बेड नहीं दिया गया। इसके बाद वहां से शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ले जाया गया।
वहां पर ईडब्ल्यूएस का बेड नहीं दिया गया। इसके बाद रोहिणी स्थित ईएसआइसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर भी आपरेशन के लिए बेड नहीं मिला। दिपाली का कहना है कि उनकी मां दर्द से कराह रही थी, लेकिन अस्पतालों ने भर्ती नहीं किया। यदि समय पर उनका उपचार किया जाता तो आज वह हमारे बीच होतीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में पशुओं का आतंक अधिक है। आए दिन वहां पर पशु कभी बच्चों को तो कभी बुजुर्ग को घायल कर रहे हैं।