Crime News: दिल्ली पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। आपको बता दे पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में घर में घुसकर दिनदहाड़े छात्रा पर हुए हमले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात के पांच दिनों के बाद ही दिल्ली पुलिस ने आरोपित को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से गिरफ्तार कर किया है। बता दे आरोपित की पहचान जिला मैनपुरी के गांव घिरोर निवासी अर्पित जैन (22) के रूप में हुई है।
आपको बता दे छात्रा ने पुलिस को बताया कि इस घटना के समय छात्रा घर में अकेले थी। उसके माता पिता काम पर गए हुए थे, भाई कालेज गया हुआ था। तभी एक युवक घर में घुसा और घर में रखे प्लास से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसे लहूलुहान कर आरोपित फरार हो गया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यू उस्मानपुर थानाध्यक्ष सुखराम पाल के नेतृत्व में एएसआइ राजवीर, कांस्टेबल अमित की एक टीम बनाई। पुलिस ने पीड़िता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खांगले, उसमें आरोपित कैद मिला। पुलिस ने आरोपित का फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया।
ये भी पढ़े: देवोलीना ने शादी को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा