Crime News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम इलाके से कंझावला हिट एंड रन केस जैसी एक घटना सामने आई है। दरअसल, गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को लगभग चार किलोमीटर तक घसीटा है। हांलाकि इस घटना में बाइक सवार बाल बाल बच गया है।
पुलिस से मिली अब तक की जानकारी के अनुसार, घटना 1 फरवरी की रात गुरुग्राम के सेक्टर 62 इलाके की बताई जा रही है। जहां बाइक पर सवार दो व्यक्ति को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और उन्हेें लगभग 4 किलोमीटर तक घसीटा। घटना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है।
#WATCH हरियाणा: कार ने गुरुग्राम में एक बाइक को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटा। (02.02)
(सोर्स- लोकल) pic.twitter.com/2K8cqK1Z9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2023
मामले के शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि कार से टक्कर लगने पर वह अपनी बाइक से गिर गए थे और वाहन की फ्रंट ग्रिल से चिपक गए थे। युवकों ने आरोप लगाया कि वाहन चला रहा व्यक्ति नशे में धुत था और कार के नीचे उनकी बाइक फंस जाने के बाद भी नहीं रुका।
युवकों ने दावा किया है कि वे चिल्लाते रहे लेकिन कार चालक ने उनकी एक नहीं सुनी और गाड़ी चलाता रहा। हालांकि इस घटना में बाइक सवारों को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्द हवाओं का दौर जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत