Crime News:
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने केमिकल और गांजा तस्करी करने वाले दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करोड़ो की कीमत का मादक पदार्थ बनाने का केमिकल और पांच किलो गांजा बरामद किया है। खबर है कि ये लोग अवैध रूप से भारत में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।
अपराध शाखा वेस्टर्न रेंज के एसीपी राजकुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अभिजीत व इंस्पेक्टर सतीश की टीम ने घेराबंदी कर दोनों नाइजीरियन नागरिक हेरी और ओबिओरा को गिरफ्तार किया है। टीम को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो नाइजीरियन नागरिक हेरी आईफेएनयी और ओबिओरा वार्ड नंबर-9, गोशाला रोड, किशनगढ़ में रहते हैं। जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
अधिकारियों ने बताया कि ये लोग तीन महीने के वीजा पर भारत आए थे, लेकिन अवधि खत्म होने के बाद अवैध रूप से यहां रहने लगे। चार अगस्त को कोर्ट ने इन दोनों पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 32 घंटे तक बंद रहेगी मेट्रो पार्किंग, डीएमआरसी ने बताई ये वजह