India News Delhi (इंडिया न्यूज), CUET Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 200 से अधिक केंद्रों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया था। हालांकि, परीक्षा के दूसरे साल में भी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। सबसे ज्यादा परेशानी परीक्षा केंद्रों में दिखाई दी। छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले देर शाम तक अपने केंद्रों की जानकारी मिली, जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर परीक्षा छूटने की शिकायत भी की। परीक्षा की व्यवस्था से अभिभावक भी नाराज नजर आए।
दिल्ली के हंसराज कॉलेज को सीयूईटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा देने आए छात्र गौरव ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन परीक्षा केंद्र को लेकर बहुत ही ज़ादा दिक्कत आयी। एक दिन पहले तक उन्हें नहीं पता था कि केंद्र कहां होगा।
गुरुग्राम से बेटे को परीक्षा दिलाने आई मां कुसुम ने बताया कि एनटीए को परीक्षा केंद्र तय करने के लिए एक स्पष्ट नीति बनानी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि शाम सात बजे के बाद ही उन्हें सही केंद्र की जानकारी मिली। इससे पहले दो बार गलत केंद्र के नाम वाले संदेश आए थे, जिससे बार-बार एडमिट कार्ड डाउनलोड करना पड़ा और दुविधा की स्थिति बनी रही। आखिरकार, देर शाम सही केंद्र की जानकारी मिल पाई।
द्वारका सेक्टर 5 स्थित केंद्रीय विद्यालय में बेटे को परीक्षा दिलाने आए द्वारका के महावीर एनक्लेव निवासी इंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे का परीक्षा केंद्र दो बार बदल चुका है। परीक्षा से एक रात पहले शाम सात बजे पता चला कि केंद्र फिर बदल गया है, जिससे उन्हें जल्दीबाजी में नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना पड़ा। कई जगह प्रिंट आउट निकालने में परेशानी होती है। केंद्रों को लेकर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए।
पूर्वी दिल्ली के कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा देने आई छात्रा रश्मि ने बताया कि उन्हें केंद्र की जानकारी एक दिन पहले देर शाम मिली, और केंद्र काफी दूर रखा गया था, जिससे छात्रों को परेशानी हुई। हालांकि, स्कूल ने प्रवेश में ढील दी, जिससे थोड़ी राहत मिली।
कालकाजी स्थित राजकीय सह शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीयूईटी परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली परीक्षा 12 बजे शुरू हुई, और दोपहर 1 बजे शुरू होने वाली परीक्षा आधे घंटे की देरी से शुरू हुई। शास्त्री नगर के संतोष शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र एक दिन पहले बदलने से उन्हें काफी परेशानी हुई और वे अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी नहीं करा सके।
हरियाणा के रोहतक के मोखरा गांव से आए प्रवेश ने बताया कि उनका केंद्र दो बार बदला गया, जिससे उन्हें दिल्ली आना पड़ा। प्रेम नगर के अभिषेक ने बताया कि परीक्षा एक घंटे की देरी से शुरू हुई, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हुई। विद्यालय के गेट पर परीक्षा शुरू होने से दो मिनट पहले ही रोल नंबर की सूची लगाई गई, जिससे अफरातफरी का माहौल रहा।
सीयूईटी परीक्षा दिलाने आए पेरेंट्स केंद्रों की दूरी को लेकर परेशान थे। हंसराज कॉलेज में बेटे को परीक्षा दिलाने आए दिलीप ने बताया कि परीक्षा केंद्र घर के नजदीक होना चाहिए। वे पूर्वी दिल्ली से आए थे, जबकि पूर्वी दिल्ली में कई केंद्र बनाए गए हैं। कई अभिभावक हरियाणा से आए थे। एनटीए को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।कला निकेतन स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने भी दूर केंद्र बनाए जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि केंद्र दूर होने के साथ-साथ उसके बाहर खड़े रहने की भी कोई सुविधा नहीं है। अगर पेड़ है तो उसके नीचे खड़े हो जाते हैं, वरना धूप में घंटों इंतजार करना पड़ता है। केंद्रों के बाहर उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
Read More: