Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथों सफलता लगी है। जिसमें पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे इन सभी पर 5G नेटवर्क और क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। बता दे कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद जाहिद, पवन सिंह और रवि बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इनके पास से एक लैपटॉप, स्वाइप मशीन, आईफोन, सिम कार्ड और अलग-अलग बैंकों के कई डेबिट कार्ड भी बरामद किए हैं। उस अकाउंट को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने सील कर दिया है, जिसके अंदर ठगी का पैसा जमा किया जा रहा था।
बता दे कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवीन्द्र यादव ने कहा कि क्राइम ब्रांच की यह टीम एक मर्डर केस की जांच कर रही थी। इसी केस के दौरान पुलिस की टीम ने द्वारका सेक्टर 11 से मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया। आपको बता दे इस गिरफ्तारी के बाद ठगी गैंग का खुलासा हुआ।
आपके बता दे दिल्ली पुलिस की टीम ने मोहम्मद जाहिद के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, कार्ड स्वाइप मशीन, डेबिट कार्ड बरामद किए। इस दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ तो जब उससे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि वो ठगी के गैंग का मेंबर है। ये गैंग 5G सर्विस और क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
ये भी पढ़े: डेंगू के साथ सताने लगी प्लेटलेट्स की चिंता, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर