होम / Cyber Crime: मोटे रिटर्न का लालच देकर फंसाया, फिर कारोबारी से 28 खातों में ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Cyber Crime: मोटे रिटर्न का लालच देकर फंसाया, फिर कारोबारी से 28 खातों में ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

• LAST UPDATED : August 10, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Cyber Crime: कारोबारी अपने ऑफिस में बैठे थे। एक लड़की का मेसेज आया जिसमें बढ़िया रिटर्न वाला बिजनेस प्लान था। कारोबारी ने दिलचस्पी दिखाई तो एक सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ दिया गया। इसके बाद 1000 रुपये इनवेस्ट करवाए और आधे घंटे में 1300 रुपये लौटा दिए।इससे कारोबारी जाल में फंस गए और एकबारगी 30 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए। इसके बाद जवाब मिलना बंद हो गया। कारोबारी परेशान हो गए। अगले दिन अखबार में इसी तरह से ठगी होने की एक खबर पढ़ी, तब पैसा डूबने का अहसास हो गया। सेंट्रल जिला साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोटे रिटर्न का लालच देकर फंसाया

कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वो 5 मई की सुबह करीब 11:20 बजे राजेंद्र नगर के पूसा रोड स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे।इसी दौरान लड़की का एक मेसेज आया। इसमें पार्ट टाइम जॉब या इनवेस्टमेंट करने से बढ़िया रिटर्न का वादा किया गया था। कुछ देर में सोशल मीडिया के एक ग्रुप से जोड़ दिया गया।ग्रुप में बातचीत शुरू हुई तो उन्हें 1000 रुपये निवेश करने को कहा गया। महज आधे घंटे में उन्हें 1300 रुपये लौटा दिए गए।उनका भरोसा बढ़ गया और उनके जाल में फंसकर पहले 10 हजार, फिर 50 हजार और फिर 3 लाख रुपये निवेश कर दिए। इस तरह से बढ़िया रिटर्न की उम्मीद में कुल 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कई घंटे इंतजार करते रहे, लेकिन रिटर्न नहीं आया।

 खातों में ट्रांसफर कराई मोटी रकम

सेंट्रल जिला साइबर थाना पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि 30 लाख की रकम 28 बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। पुलिस अब इन बैंक खातों और फोन नंबरों की डिटेल को खंगाल रही है। इस मामले में किसी दूसरे का भेष धारण कर छल करने (धारा-419), ठगी (420) और आपराधिक साजिश (120बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े:Chandani Chowk: दिल्ली के चांदनी चौक को जल्द मिलेगी पार्किंग की सुविधा, दिल्ली के लोग होंगे जाम से मुक्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox