इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
नवकल्प फाउंडेशन का दाना पानी घौंसला लगाने का अभियान जारी है। अभी तक लगभग 225 घौंसले लगाए जा चुके हैं। इस अभियान की सराहना करते हुए डीसी निशांत यादव ने यहां सिविल लाइन स्थित कामकाजी महिला आवास के बाहर स्वयं भी घोसले लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना बेहद सराहनीय कार्य है। उन्होंने इसके लिए नवकल्प की तारीफ की।
इस मौके पर रोटरी क्लब के एसिस्टेंट गवर्नर रविंद्र जैन, नवकल्प के उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, कांग्रेस नेता पंकज डावर, मुकेश शर्मा सहित काफी लोग मौजूद थे। नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव सुनील आर्य के अनुसार अभियान के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। हमें विभिन्न पार्कों और आरडब्ल्यूए से कॉल आ रही हैं।
अभी तक करीब 225 दाना-पानी घौंसले वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश लग चुके हैं। अभी संस्था के पास 350 से अधिक घौंसले और देने के लिए आग्रह आए हुए हैं। इसी क्रम में टीम नवकल्प ने सेक्टर-31 के शक्ति मंदिर, उप्पल साउथ एंड, सेक्टर-9, सेक्टर-15 सहित कई जगहों पर घौंसले लगाए हैं।
मातृ दिवस पर सेक्टर-15 पार्ट-2 के सिटीजन पार्क में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने घौंसला लगाकर शुरूआत की। इस अवसर पर योगाचार्य राजकुमार अग्रवाल, कैप्टन एसएस पठानिया, अमित गोयल, एएस यादव, डा. हनीश बजाज, इन्दु बावा, नवकल्प के फाउंडर अनिल आर्य, महासचिव डा. सुनील आर्य, पंकज डावर, दीपामाला के महेंद्र अग्रवाल, डा. रश्मि, डा. रेखा, डा. ज्योति आदि मौजूद थे। योगाचार्य आरके अग्रवाल ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए योगा प्राणायाम व आध्यात्म का महत्व के बारे में प्रेरित किया। सेक्टर 3, 5 और 6 में भी ये घौंसले लगाए गए। समाजसेवी सतीश ग्रोवर की अगुवाई में इन सेक्टर में यह अभियान किया गया।