India News(इंडिया न्यूज़)Dariyaganj Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस ने इस साल एक जनवरी से लेकर 31 अगस्त तक पूरी दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया है। राजधानी के दिल्ली में सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग होती है। वहीं, दरियागंज व सरिता विहार प्रदूषण से जुड़े नियम-कायदों को तोड़ने में सबसे आगे हैं। नजफगढ़ में सबसे ज्यादा पुराने वाहन चलते हैं। इसका खुलासा ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट से हुआ है। पूरी दिल्ली में चलाए गए मेगा अभियान से मिले आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सबसे सुरक्षित वीवीआईपी कहे जाने वाले इलाके संसद मार्ग, संसद भवन, कनॉट प्लेस व मंदिर मार्ग में लोग सबसे ज्यादा अवैध तरीके से वाहनों को पार्क करते हैं।
दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ रहा है। वाहनों की संख्या बढ़ने से वायु व ध्वनि दोनों तरह के प्रदूषण में काफी वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काफी कदम उठाए हैं। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव दिन व रात को सड़कों पर गश्त लगाते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का दरियागंज व सरिता विहार के बाद सबसे ज्यादा शाहदरा में 5308, राजौरी गार्डन में 5142, तिलक नगर में 4486, नांगलोई में 4200, सिविल लाईंस इलाके 4064, नजफगढ़ में 4000 और कल्याणपुरी में 3612 चालान किए गए हैं।
दिल्ली यातायात पुलिस डीजल और पेट्रोल के वाहन जो कि 10/15 साल से अधिक पुराने हैं, उन्हें जब्त कर रही है ।नजफगढ-57, आईजीआई एयरपोर्ट-28, सफदरजंग एंक्लेव-25, महरौली-24, गोकलपुरी-21, सरिता विहार-21, सीआर पार्क-20, द्वारका-20 व खजूरी खास-19। अवरोध पैदा करने वाले वाहनों को हटाने के लिए क्रेन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले समारोहों के लिए विशेष यातायात प्रबंधन योजनाएं तैयार की जाती हैं ताकि जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े।
अनुचित तरीके से खड़े किए गए वाहनों, वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र के बिना और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस जागरूकता मुहिम चलाती है संसद मार्ग क्षेत्र में अवैध पार्किंग के सबसे ज्यादा 22,280 चालान किए गए हैं। दूसरी तरफ प्रदूषण फैलाने वाले 6052 वाहनों का दरियागंज इलाके में चालान किया गया। सरिता विहार में इनकी संख्या 5,956 है।