होम / खेड़की दौला टोल प्लाजा से मानेसर तक के हाईवे के हिस्से को जल-भराव मुक्त करने के निर्देश DC inspected Delhi Jaipur Highway

खेड़की दौला टोल प्लाजा से मानेसर तक के हाईवे के हिस्से को जल-भराव मुक्त करने के निर्देश DC inspected Delhi Jaipur Highway

• LAST UPDATED : April 20, 2022

गुरुग्राम। DC inspected Delhi Jaipur Highway गुरुग्राम से गुजरने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा से लेकर मानेसर तक के हिस्से का बुधवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्हें हाईवे के इस हिस्से में जल भराव नहीं होने देने तथा यातायात आवागमन सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

जलभराव से मुक्त करने के निर्देश

DC inspected Delhi Jaipur Highway

दूसरे दिन उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे का निरीक्षण खेड़की दौला टोल प्लाजा से शुरू किया। इससे पहले के हाईवे के एंबियंस मॉल से लेकर खेड़की दौला तक के हिस्से का उन्होंने मंगलवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को उस हिस्से को जलभराव से मुक्त करने तथा यातायात आवागमन सुचारू बनाने के लिए दिशा निदेज्श दिए थे। खेड़की दौला टोल प्लाजा से आगे मानेसर तक के हाईवे के हिस्से का बुधवार को उपायुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरे में गुरुग्राम के क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव रविंद्र यादव भी उनके साथ थे।

Also Read : हिप-हॉप पंजाबी गीत की प्रस्तुति पर थिरके हरियाणवी कलाकार Neer Punjabi Group’s Dil Chori Sadda Ho Gaya Song Performed Well

सरफेस ड्रेन पर बनाए गए अवैध कटों को बंद किया जाएगा

निरीक्षण के दौरान डीसी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक अभियान चलाकर खेड़की दौला टौल प्लाजा से लेकर मानेसर तक हाईवे के साथ बनी सर्फेस डे्रन की सफाई करवाएं। जहां-जहां पर डे्रन में मिट्टी डालकर सर्विस लेन से हाईवे पर जाने के लिए अवैध रूप से रास्ता बना रखा है या अनाधिकृत कट लगाए हुए हैं, उन स्थानों पर डे्रन से मिट्टी निकलवाकर उसका रखरखाव ठीक करें तथा अनाधिकृत कट जहां भी हैं उन्हें बंद करें। उपायुक्त ने कहा कि सर्फेस डे्रन की सफाई समय रहते अभी करवा लें ताकि मानसून के समय वाहन चालकों को दिक्कत ना आए।

मरम्मत करवाने के निर्देश DC inspected Delhi Jaipur Highway

DC inspected Delhi Jaipur Highway

हाइवे पर रामपुरा फ्लाईओवर के साथ बनी सर्विस लेने की खस्ता हालत देखकर उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को उस पर बने गड्ढे भरवाकर उसकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। रामपुरा फ्लाईओवर के नीचे हाईवे पर बरसात में इक_ा होने वाले पानी के बारे में एनएचएआई के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि उस स्थान पर ज्यादा पानी नहीं भरता और फालतू पानी की निकासी के लिए 2 पंप लगाए हुए हैं। उपायुक्त ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यहां पर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करें।

Also Read : गुरुग्राम में दिखा दमकल कर्मियों का साहस, फायर ड्रिल का किया प्रदर्शन Fire Department’s Fire Service Safety Week concludes

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox