होम / DCW vs RCBW : रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत, आरसीबी को 1 रन से हराया

DCW vs RCBW : रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत, आरसीबी को 1 रन से हराया

• LAST UPDATED : March 10, 2024

India News Delhi(इंडिया न्यूज़),DCW vs RCBW : रविवार (10 मार्च) को महिला प्रीमियर लीग का 17वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने मंधाना के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 181 रन बनाए। 182 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 1 रन से मुकाबला जीत लिया।

RCB को मिला 182 रन का लक्ष्य

महिला प्रीमियर लीग के 17वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। पहले विकेट के लिए मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। वहीँ, आरसीबी की ओर से एलिस पैरी ने 49 रन और सोफी 33 रन बनाये । दोनों के बीच 57 गेंदों में 80 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी का संतुलन बिगड़ गया है। दोनों टीमों की बीच जीत के लिए आखिरी गेंद तक जदोजहद चली। आखिर में दिल्ली ने एक रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, तितास साधु

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, सिमरन बहादुर, एकता बिष्ट, आशा शोभना, रेणुका सिंह

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox