India News(इंडिया न्यूज़)DDA: दिल्ली में अपना घर बनाने का सपना देखने वाले लोगों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)ने बड़ी राहत देते हुए उनकी राह को और आसान बना दिया है। अब पहले से राजधानी में अपना मकान या प्लाट रखने वाले लोग भी डीडीए की आवासीय योजनाओं के तहत प्लाट या फ्लैट खरीद सकेंगे। एलजी व डीडीए के अध्यक्ष वीके सक्सेना की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनिवास में हुई डीडीए बोर्ड में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
बोर्ड बैठक में में संशोधन को मंजूरी दी गई, जिससे यह प्रतिबंध हट गया कि दिल्ली में आवास या प्लाट का मालिक डीडीए फ्लैट के आवंटन हेतु आवेदन नहीं कर सकता। इससे पहले नियम था कि वो लोग, जिनके पास दिल्ली में अपना फ्लैट अथवा प्लाट है, वो डीडीए का फ्लैट नहीं खरीद सकते थे।
दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए डीडीए बोर्ड बैठक में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के तीन प्लाटों के भू उपयोग में सुविधाओं को स्वीकृति दी गई इसके अलावा डीडीयू मार्ग पर पाकेट-तीन, राउज एवेन्यू पर कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को आवंटित 868 वर्ग मी. क्षेत्रफल के भू उपयोग में परिवर्तन करने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया।
डीडीए बोर्ड बैठक में सेक्टर 17 द्वारका में 1.6 हेक्टेयर के प्लाट पर छह राज्य भवनों/राज्य अतिथि गृहों के निर्माण के लिए भूमि के आवंटन की भी अनुमति प्रदान की गई ।