Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDDMA Meeting: कोरोना पर DDMA की बैठक आयोजित, CM और LG की...

DDMA Meeting:

नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की कोरोना की समीक्षा के लिए आज गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम केजरीवाल और दिल्ली के एलजी भी शामिल हुए। वहीं बैठक के तुरंत बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उपराज्यपाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया और कई अहम फैसले हुए।

बूस्टर डोज़ लगाने की अपील

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में आगे कहा कि, सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज़ जरूर लगवायें। त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को करोना से सुरक्षित रखें। कोरोना से बचने के सभी एहतियात बरतें।”

बुधवार को दर्ज हुए 123 केस

बुधवार को डीडीएमए की बैठक को लेकर एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि इस बैठक में यह आकलन किया जाएगा कि कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों में मौजूद संसाधनों को कम किया जाना चाहिए या आगे बनाए रखा जाना चाहिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 1.14 प्रतिशत के पॉजिटिविटी रेट के साथ 123 केस दर्ज हुए थे।

ये भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच आज दिल्ली आएंगे राहुल गांधी- सूत्र

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular