DDMA Meeting:
नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की कोरोना की समीक्षा के लिए आज गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम केजरीवाल और दिल्ली के एलजी भी शामिल हुए। वहीं बैठक के तुरंत बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उपराज्यपाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया और कई अहम फैसले हुए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में आगे कहा कि, सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज़ जरूर लगवायें। त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को करोना से सुरक्षित रखें। कोरोना से बचने के सभी एहतियात बरतें।”
बुधवार को डीडीएमए की बैठक को लेकर एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि इस बैठक में यह आकलन किया जाएगा कि कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों में मौजूद संसाधनों को कम किया जाना चाहिए या आगे बनाए रखा जाना चाहिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 1.14 प्रतिशत के पॉजिटिविटी रेट के साथ 123 केस दर्ज हुए थे।
ये भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच आज दिल्ली आएंगे राहुल गांधी- सूत्र