आज समाज नेटवर्क।
नई दिल्ली। Dehli Deputy CM inspected दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को मोती बाग से नारायणा के बीच सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का अधिकारियों के साथ जायजा लिया, साथ ही पीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली सरकार के अधीन सभी सड़कों को शानदार बनाना है, हमें अपने सड़कों को नई पहचान देनी है और इन्हें सुंदर बनाना है ताकि लोगों को इनपर चलने-घूमने का सुखद अनुभव मिल सके। इन सड़कों पर लोगों के लिए बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी।
बैठने को ओपन स्पॉट्स का निर्माण Dehli Deputy CM inspected
लोगों के बैठने के लिए ओपन स्पॉट्स होंगे व पूरे स्ट्रेच को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सड़कों का सौंदर्यीकरण कर हम इन्हें यूरोपियन स्टाइल का बनाना चाहते हैं ताकि ये दिल्ली को एक नई पहचान दे सके। सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में स्ट्रीट स्केपिंग के इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी पायलट फेज में दिल्ली के 16 सड़कों का वहां की जरूरतों के अनुसार सौंदर्यीकरण किया जा रहा है व इनके पूरा होने के पश्चात दिल्ली के 540 किमी. रोड स्ट्रेच का भी इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बता दें कि राजधानी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें है बाकि अन्य सड़कें एमसीडी व डीडीए के अधीन है।