इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Delegation Met The Lieutenant Governor : दिल्ली देहात के मुद्दों को लेकर पालम 360 के प्रधान चै. सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल से मुलाकात की।
इस दौरान सुरेन्द्र सोलंकी ने उपराज्यपाल को वर्षों से लंबित दिल्ली देहात के सभी प्रमुख मुद्दों और समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल की ओर एक लिखित ज्ञापन भी एलजी को सौंपा। जिसके बाद उपराज्यपाल ने इन सभी मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
इस मुलाकात के बाद सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि आज की इस महत्वपूर्ण मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के बाद उपराज्यपाल ने आश्वस्त किया कि सभी प्रमुख मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
दिल्ली देहात के इस प्रतिनिधि मंडल में चै. धारा सिंह प्रधान बवाना-52, चै. अजय नंबरदार प्रधान तिहाड़-28, चै. नरेश प्रधान लाड़ोसराय-96, चै. रण सिंह प्रधान बड़ूसराय-4, चै. राजेन्द्र डागर प्रधान जाट महासभा व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
उधर, सोलंकी ने बताया कि इन सभी मुद्दों के समाधान को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के सामने अपना पक्ष रख चुका है। मगर समाधान की कोई राह न निकलते देख दिल्ली देहात की ओर से ये मामला आज दिल्ली के उपराज्यपाल के सामने लाया गया है। (Delegation Met The Lieutenant Governor)
Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त
Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस
Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई
Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता