INDIA NEWS: दिल्ली के छतरपुर के सरकारी अस्पताल में 10 से अधिक छात्राएं अचानक बेहोस हो गई. सभी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत मे बताया जा रहा था कि ये छात्राएं गैस लीक होने की वजह से घायल हो गई लेकिन बाद में दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया कि छात्राएं गैस लीक की वजह से नहीं बल्कि पेपर स्प्रे के लीक होने से बेहोश हुई है.
सरकार ने इस घटना पर जवाब देते हुए कहा कि एक शिक्षिका अपने बैग में पेपर स्प्रे की कैन ले जा रही थी जो गलती से लीक हो गई थी. सभी प्रभावित छात्राओं को तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. सरकार पीड़ित छात्राओं के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी कर रही है. आपको बता दें कि पीड़ित छात्राएं छठीं, सातवीं और आठवीं की हैं. लड़कियों को पेपर स्प्रे होने से घबराहट हो रही थी. सभी छात्राएं डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
यह भी पढ़े– सिसोदिया की जमानत अर्जी पर कल हाई कोर्ट में सुनवाई, पत्नी की स्थिति
नोट- यह एक ब्रेकिंग खबर है, विशेष अपडेट के लिए बने रहें इंडिया न्यूज डिजिटल के साथ