होम / Delhi Accident: दिल्ली की मुनक नहर में मिले 3 शव, मची ज़बरदस्त हलचल

Delhi Accident: दिल्ली की मुनक नहर में मिले 3 शव, मची ज़बरदस्त हलचल

• LAST UPDATED : April 18, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Accident: हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक में तीन किशोरों की दुखद मौत की वारदात सामने आयी है। वहां के लोगों का अनुमान है कि वे नहाने के लिए नहर में गए और तेज बहाव से बह गए। पहले एक बच्चे के डूबने की रिपोर्ट आई थी, लेकिन खोज के दौरान तीन किशोरों की लाशें भी मिली।शव देखते ही बोट क्लब के सदस्यों ने तीनों के शव पुलिस को सौंपे। साथ ही, यह भी बताया गया है कि इनमें से सब बच्चों की उम्र लगभग 13 से 15 वर्ष के बीच थी।

Delhi Accident: तीनों शव की डूबकर हुई थी मौत

दोपहर को लगभग तीन बजे, मुनक नहर में एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली। उसके बाद, सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसमें पांच गोताखोर और एक मोटर बोट का सहारा लिया गया। डेढ़ घंटे से अधिक समय लगा, लेकिन फिर भी तीन किशोरों को खोजने में सफलता मिली। उन्हें हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास पाया गया।कुछ समय के बाद, एक-एक कर तीन किशोरों की लाशें भी मिल गईं। सूचना मिली कि वे सब डूब चुके थे। उनकी लाशों को गोताखोरों ने पुलिस को सौंप दिया। रोहिणी जिले के केएन काटजू थाने में पुलिस ने जांच की शुरुआत की है।

Delhi Accident: परिवार वालों का हाल ख़राब

इन तीनों किशोरों के परिवार का हाल दुखद है। वे सभी भलस्वा डेरी के निवासी थे और उनके नाम अंकित (15), रेहान (14), और अयान (13) थे। उनकी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इनके परिजनों का हाल अत्यंत दुखद है, और हादसे की सूचना से लोगों में गहरा दुख और चिंता का माहौल है।

गर्मी बढ़ते ही हादसों की संख्या जाती है बढ़

गर्मियों के आने के साथ-साथ हादसों की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। नहर में डूबने से मौत होने वालों की संख्या भी बढ़ गई है, जो कि बाहरी दिल्ली क्षेत्र में भी सत्य है। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे हादसों को कैसे रोका जा सकता है, और क्यों संबंधित विभाग नहरों में नहाने पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास नहीं कर रहे हैं। लोग सरकारी विभागों से यह आग्रह कर रहे हैं कि इस मामले पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox