Delhi Acid Attack: दिल्ली के मोहन गार्डन थाने इलाके में 12वीं कक्षा की छात्रा पर तेजाब फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस तेजी से जांच कर रही है। बता दें कि बुधवार को पुलिस ने आगरा की आरएम सर्जिकल कंपनी के मालिक और फ्लिपकार्ट के अधिकारियों से पूछताछ की। इनसे करीब छह घंटे पूछताछ की गई। इसके बावजूद पुलिस उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई है ऐसे में पुलिस इन्हें दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाएगी।
तेजाब बेचने वाली कंपनी आरएम सर्जिकल स्कूल व कॉलेज में लैब का सामान बेचती है। कंपनी मालिक के बेटे ने हाल ही में इंजीनियरिंग की है। उसने पूछताछ में बताया कि कंपनी को अब वो चला रहा है। उसने कंपनी का व्यवसाय बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सामान बेचना शुरू किया है। जिससे यह बात सामने आई कि कंपनी ने तेजाब बेचने के नियमों को पालन नहीं किया।
वहीं, पूछताछ में शामिल हुए फ्लिपकार्ट के दो अधिकारियों ने कहा कि उनकी कंपनी तो सिर्फ इंटरमीडिएटर (प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाले) हैं। ऐसे में उनकी कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। द्वारका जिला पुलिस कंपनी मालिक के बेटे व फ्लिपकार्ट के अधिकारियों के जवाबों से संतुष्ट नहीं है जिसके लिए उन्हें दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पाखी-अधिक से परेशान अनुपमा उठाएगी ये कदम, दिलचस्प होगा आने वाला एपिसोड