इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : मई के महीने से दिल्ली एम्स के 50 प्रतिशत डॉक्टर लीव पर रहेंगे। डॉक्टरों को 16 मई से 15 जुलाई के बीच दो चरणों में संस्थान से छुट्टी की मंजुरी मिली है।
एम्स प्रबंधन ने सभी डिर्पाटमेंटों को आधिकारिक सुचना जारी करते हुए आगामी 30 अप्रैल तक अवकाश पर रहने वाले सभी डॉक्टरों का ब्योरा मांगा है।
साथ ही यह भी कहा है कि 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसके लिए प्रबंधन ने सुझाव दिया है कि 16 मई से 14 जून और 16 जून से 15 जुलाई तक दो भिन्न-भिन्न चरणों में छुट्टी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स में गर्मीयों की छुट्टियो के चलते डॉक्टर ड्युटी पर उपस्थित नहीं रहेंगे।
ऐसे में ओपीडी में आने वाले मरिजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ओपीडी के अलावा ऑपरेशन को लेकर भी कई बार रागियों को दिक्कते उठानी पड़ती है। पहले से तय ऑपरेशन को अवकाश के कारण से आगे बढ़ाना पड़ता है।
इसे लेकर प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को मद्येनजर रखते हुए डॉक्टरों को अलग-अलग श्रेणी में अवकाश लेने के लिए बोला गया है। ताकि लोंगो को इलाज के दौरान किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उसका इलाज किसी वजह से ना रूके।
Also Read : Ranbir Alia Wedding Pics आलिया भट्ट ने अपनी शादि की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर की सांझा