Delhi AIIMS: दिल्ली AIIMS में ऑनलाइन सेवाएं जल्द शुरू हो सकती हैं। बता दें कि 23 नवंबर को अस्पताल के सर्वर पर साइबर हमला हुआ था जिससे अस्पताल के सभी कंप्यूटर का एंटी वायरस लाइसेंस खत्म हो गया था। साइबर अटैक से प्रभावित हुईं ऑनलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए सोमवार को सर्वर का ट्रायल किया गया जोकि सफल रहा।
अस्पताल का कहना है कि सोमवार (5 दिसंबर) की सुबह कुछ मरीजों के कार्ड ऑनलाइन बनाए गए थे। इस दौरान वह पर एम्स आईटी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत नहीं हुई है और ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस सप्ताह में ऑनलाइन सुविधा फिर से शुरू हो सकती है।
वहीं एम्स के सूत्रों के मुताबिक एम्स स्मार्ट लैब और अन्य लैब की ऑटोमेटिक सुविधाएं भी अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी। बता दें कि अस्पताल डीआरडीओ (DRDO) की मदद से ऑनलाइन सिस्टम को दोबारा से शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: साइबर अटैक में बड़ा खुलासा, हांगकांग की दो ई-मेल आईडी से हुआ था हमला