Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiदिल्ली AIms की ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अच्छी पहल, खोलने जा रहा...

दिल्ली AIms की ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अच्छी पहल, खोलने जा रहा स्पेशल क्लिनिक

India News(इंडिया न्यूज़), AIms : दिल्ली एम्स ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए अच्छी पहल शुरू करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एम्स इनके लिए एक स्पेशल क्लिनिक बनाने वाला है। बता दें, इस क्लिनिक को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नाम दिया जाएगा।

हर तरीके का इलाज होगा उपलब्ध

मिली जानकारी के अनुसार, यह एक ऐसी जगह होगी, जहां पर ट्रांसजेंडर कम्युनिटी का हर तरीके से इलाज उपलब्ध होगा। सर्जरी से लेकर साइकाइट्रिक ट्रीटमेंट तक इस क्लीनिक में मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली एम्स के अलग-अलग विभाग के डॉक्टर मिलकर इस क्लीनिक में मरीजों का उपचार करेंगे।

दिल्ली एम्स का यह है मकसद

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसजेंडर केयर को ध्यान में रखते हुए इस क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। जिसका मकसद है बिना किसी झिजक के ट्रांसजेंडरों का इलाज करना। फिर चाहे वह बच्चे हो, बड़े हो या बुजुर्ग। यहाँ सभी आकर अपनी परेशानी अपनी बीमारी डॉक्टर को आसानी से बता सकेंगे और उनके बिना किसी भेदभाव के साथ इलाज एक ही जगह पर हो सकेगा।

also read : वॉकिंग या योगा? जानें, वजन घटाने के लिए कौन सा ऑप्शन है बेस्ट

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular