होम / Delhi Air Pollution: बारिश के बाद दिल्ली-NCR की हवा हुई खराब, आसमान में नजर आई धुंध

Delhi Air Pollution: बारिश के बाद दिल्ली-NCR की हवा हुई खराब, आसमान में नजर आई धुंध

• LAST UPDATED : September 26, 2022
Delhi Air Pollution:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद सोमवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आसमान में धुंध देखने को मिली। रविवार को बारिश कम होते ही हवा की सेहत पर विपरित प्रभाव रिकॉर्ड किया गया।

बदलेगी हवा की सेहत

सबसे खराब हवा एनसीआर में गुरुग्राम की रही है। यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 रिकॉर्ड किया गया। गाजियाबाद की हवा 43 एक्यूआई के साथ सबसे साफ देखने को मिली वहीं, दिल्ली समेत नोएडा और फरीदाबाद की हवा संतोषजनक स्तर पर बनी रही। वायु मानक एजेंसियों के अनुसार अभी बारिश के आसार नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में हवा की सेहत लगातार बदलती दिखेगी।

कम रहेगी हवा की रफ्तार

केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में पीएम 2.5 से बड़े कणों की पीएम 10 में 43 फीसदी हिस्सेदारी रही। सफर का पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक हवा की रफ्तार आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने वाली है। हवा की रफ्तार की कमी के कारण प्रदूषक जमेंगे और इसकी सेहत साफ से लेकर संतोषजनक स्तर में दर्ज की जा सकती है। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 33 व पीएम 2.5 का स्तर 16 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज हुआ है।

हवा की दिशा बदली

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे के अनुसार हवा की दिशा पूर्व से बदल कर उत्तर-पश्चिम की तरफ हो गई है। आने वाले 24 घंटों में मिक्सिंग हाइट 2700 मीटर और 48 घंटे में 2800 मीटर रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसके अलावा सोमवार को वेंटिलेशन इंडेक्स 16500 और मंगलवार को 19500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रह सकता है।

दिल्ली-NCR का AQI

दिल्ली- 52, फरीदाबाद- 68, गाजियाबाद-43, ग्रेटर नोएडा-50, गुरुग्राम- 114, नोएडा- 72

ये भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में 4129 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर हुई इतनी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox