Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ती वायु प्रदूषण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वायु प्रदूषण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर पलटवार किया है। आपको बता दे बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा कि दिल्ली में प्रदूषण केवल हवा या पानी में नहीं है, अरविंद केजरीवाल की नीयत में भी प्रदूषण है।
आपको बता दे इस मौके पर पात्रा ने पंजाब की सरकार पर भी निशाना साधा है। जिसमें कहा कि पंजाब में इस बार पराली जलने के मामलों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान श्रमिकों को 5000 रुपये देने वाले स्कीम को लेकर भी केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि 2006 से वहां रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है, लेकिन 2006 से 13 लाख रजिस्ट्री हुई है। 2018 से 2021 के बीच 10 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। आम आदमी पार्टी डुप्लीकेट रजिस्ट्री करवा रही है। करोड़ों-अरबों का घोटाला हो रहा है। लगभग 9 लाख 9 हजार लोगों के रजिस्ट्रेशन में 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया।