Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiDelhi Air Pollution: दिल्ली फिर आया प्रदूषण के चपेट में, आज...

Delhi Air Pollution: दिल्ली फिर आया प्रदूषण के चपेट में, आज का AQI 600 पार

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी पर पहुंच गया है। देश की राजधानी में जहरीली गैस चैंबर प्लांट लगाया गया है। रविवार सुबह प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर AQI 500 से 650 के बीच दर्ज किया गया है। वहीं, सुबह के वक्त कोहरा भी देखा गया है और प्रदूषण का कहर भी जारी है। दिल्ली के लोग इस समय ठंड, कोहरे और प्रदूषण के ट्रिपल अटैक की चपेट में हैं। शनिवार की सुबह भी राजधानी का तापमान 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर तय मानक से 27.6 गुना ज्यादा है। बता दे कि आज यानी शनिवार को दिल्ली के कई इलाको का AQI 500 के पार पहुंच गया है।

आज का AQI बेहद खराब (Delhi Air Pollution)

  • आनंद विहार-419
  • पंजाबी बाग- 512
  • आईटीआई जहांगीरपुरी-367
  • वजीरपुर-602
  • नोएडा-386
  • DIT ओखला-564
  • लुटियन जोन – 561
  • अलीपुर – 558
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम – 558
  • अशोक विहार – 542

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular